हल्द्वानी- जीएसटी की चोरी पर अधिकारियों की चुप्पी से व्यापार मंडल ने खोला मोर्चा, आज़ इन जगहों के ब्लैक होल की पकड़ा दी सूची 

 | 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के साफ छवि और एक नंबर का कारोबार करने वाले व्यापारी जीएसटी चोरी से बेहद परेशान हैं। उनके व्यापार में लगातार हों रही हानि से व्यापार चौपट हों रहा हैं। उन्होंने व्यापरीयों के साथ कुछ अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाकर कठोर कार्यवाई की मांग विभाग के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री से तक कर डाली हैं।हालांकि जीएसटी अधिकारियों के प्रवर्तन दल भी लगातार कार्यवाई की बात कर रहा हैं। करीब दो दिन पहले ही बगैर बिल के लाये जा रहें माल पर भारी जुर्माना लगाया गया हैं।

 

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से मिलकर चोर रास्तों के ब्लैक होल बता दिये हैं।प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया हैं कि जीएसटी की चोरी पर कई अधिकारियों की चुप्पी हैं जिसका नुकसान साफ छवि के व्यापरीयों को लगातार हों रहा हैं जिससे उनमें काफी नाराजगी हैं। आइये जानते हैं क्या क्या किया अभी तक व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री से क्या अपील की हैं.
*1- महोदय प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने टैक्स चोरी के संदर्भ में विभाग के सहायक आयुक्त कुमाऊँ मंडल रुद्रपुर और ज्वाइंट कमिश्नर नैनीताल रोशन लाल प्रवर्तन दल को लिखित में अवगत करवा दिया गया।
 
*2। जीएसटी पोर्टल में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार भी जीएसटी संग्रह में गिरावट आई हैं और इस बात को भी व्यापार मंडल द्वारा अवगत करवाया हैं।
*3- ज्वाइंट कमिश्नर को जिन रास्ते व जगह पर टैक्स चोरी का माल आता और उतरता है उन जगहों से अवगत करवा दिया गया हैं।
*4 - टैक्स चोरी के माल की जानकारी देने का मकसद सिर्फ देश और राज्य के राजस्व की हानि को रोकना हैं व्यापार मंडल को इन सब की जानकारी उन व्यापारियों द्वारा दी जा रही हे जो पूर्णतः टैक्स अदा करके माल को ला रहे है क्योंकि बिना टैक्स चुकाया गए माल की कीमत जीएसटी वाले सामान की कीमत से काफी कम हैं।
 टैक्स चोरी का माल जिसमें पान मसाला, तम्बाकू प्लास्टिक का समान हल्द्वानी ,खटीमा और रामनगर के रास्ते पूरे कुमाऊं में पहुंच रहा हैं।
 दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसो से भी उत्तराखंड मे टैक्स चोरी का सामान आ रहा है*
5। जॉइंट कमिश्नर नैनीताल से कार्यवाही की बात की गई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि उद्यमसिंह नगर में प्रवर्तन दल सख्त हो जाय तो हल्द्वानी ,खटीमा और रामनगर बिना टैक्स के सामान नहीं आएगा तो पूरे कुमाऊं में रोकथाम हो जाएगी
*6- महोदय देश को राजस्व से होने वाले प्रतिदिन नुकसान से बचाना हे तो जीएसटी प्रवर्तन दल में निचले स्तर तक के अधिकारीयों में फेरबदल और वर्तमान अधिकारियों की आय संपत्ति की जांच सुनिश्चित करनी चाहिए*
WhatsApp Group Join Now