हल्द्वानी- भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज ने व्यापारी परिवार को दिया विकास का मंत्र, बोले कुछ लोग सुप्रीमकोर्ट जाकर विकास में बन रहें हैं बाधक
Jan 11, 2025, 16:24 IST
|
भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने शनिवार को पालम सिटी और जीतपुर नेगी में अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए नुक्कड़ सभा की । नुक्कड़ सभाओं में गजराज सिंह बिष्ट ने क्षेत्रवासियों से सोच समझकर नगर के विकास के लिए तुलनात्मक अध्ययन कर भाजपा को वोट डालने को कहा। उन्होंने दो टूक कहा हमारी विकास की सोच हैं इसलिए आज़ हर शहर के प्रत्येक हिस्से में पाइपलाइन, सीवर लाइन सड़कों के चौड़ीकारण का काम चल रहा हैं।
निवर्तमान मेयर डॉ जोगेंद्र पाल रौतेला ने कहा कि रोजाना पांच से अधिक वार्डों की जनता से रूबरू हो रहे गजराज सिंह बिष्ट मतदान की तिथि आने तक नगर के सभी 60 वार्डों में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपनी भविष्य की योजनाओं को क्षेत्रवासियों के सामने रखना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । और भाजपा ने फिर से योग्य प्रत्याशी गजराज बिष्ट के रूप में मैदान में उतारा हैं।
पालम सिटी की सभा में गजराज बिष्ट ने कहा यह वार्ड शहर के अच्छे व्यापारियों का गढ़ हैं। इसलिए वह एक संदेश देना चाहते हैं कि अगर व्यापार बढ़ाना हैं तो हमें विकास कार्यों के साथ रेलवे का डेवलपमेंट बेहद जरूरी हैं,अभी कई ट्रैन हल्द्वानी के बजाय लालाकुआँ तक ही रुक जाती हैं। अगर ट्रैन का विस्तार हल्द्वानी तक करना हैं जिसमें काफी अतिक्रमण सबसे बडी बाधा हैं। अगर व्यापारियों का साथ मिला तो इस समस्या का स्थाई हल वोह कर देंगे। बार बार कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट जाकर विकास रोक रहें हैं।
WhatsApp Group
Join Now