"हल्द्वानी - 38वें राष्ट्रीय खेल शुभंकर मौली ने नैनी वैली विद्यालय में उत्साह भरा माहौल बनाया"

 | 
हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड, जो 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जायेगा। जिसका शुभंकर मौली नैनी वैली विद्यालय में आकर सभी विद्यार्थियों से मिला, जिसे देख कर विद्यालय के सभी विद्यार्थी बहुत उत्साहित हुए और साथ ही मौली के साथ विद्यार्थियों की अनेक तस्वीरें भी ली गयी।
वही, विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता गोयल द्वारा शुभंकर मौली का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
WhatsApp Group Join Now