"हल्द्वानी - शादी के दिन दूल्हा फरार, दुल्हन ने थाने पहुंच कर दर्ज कराया मुकदमा"

 | 
हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक युवती की शादी के दिन दूल्हा नहीं आया। पीड़िता ने अपने होने वाले पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दे की, पुलिस ने पूरे मामले में धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि वह मूल रूप से नैनीताल के तल्लीताल थानाक्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में मुखानी थानाक्षेत्र में किराए पर रहती है।
साथ ही, पीड़िता ने बताया कि, मनीष जोशी ने उसके सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। लेकिन मनीष ने उसके सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया, जिसे उसने सिरे से खारिज कर दिया। लेकिन मनीष नहीं माना और उसने पीड़िता को धमकी देनी शुरू कर दी।
दरअसल, पीड़िता ने बताया कि जब मनीष पर दबाव बनाया गया, तो दोनों के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को अपनी सहमति दे दी। 2 मार्च को शादी की तारीख तय हो गई। लेकिन जब पीड़िता दुल्हन के जोड़े में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ आर्य समाज मंदिर पहुंच गई, तो न तो मनीष आया और न ही उसके परिवार वाले।
वही, पीड़िता ने मनीष को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। पीड़िता ने बताया कि वह घंटों इंतजार करती रही, लेकिन लड़का नहीं आया। पूरे मामले में पीड़िता ने दुल्हन के लिवाज में ही मुखानी थाने पहुंच मनीष और उसके परिवार वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। 
WhatsApp Group Join Now