"हल्द्वानी - सरस मेले का भव्य समापन, 4.93 करोड़ की बिक्री, विजेता घोषित"

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) हल्द्वानी एमबी मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों की कुल रूपये 4,93,41,293-00 की बिक्री हुई। मेले के समापन पर विधायक लालकुंवारी मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

बता दे की, सरस आजीविका मेला 2025 में उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मेले में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें महिला स्वयं सहायता समूह चम्पावत पूर्णगिरी को प्रथम स्थान, शगुन महिला सहायता समूह हल्द्वानी को द्वितीय स्थान और गौल्यू सहायता समूह चंपावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वही, मेले के दौरान मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार ने महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु अनेक योजनाए संचालित की हैं। उन्होंने मेले में अन्य राज्य से आए स्वयं सहायता समूह को आने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से धन्यवाद दिया।