‘’दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में वार्षिक समारोह ‘स्वराज्यदीपः’ का भव्य आयोजन’’

 | 
‘’दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में वार्षिक समारोह ‘स्वराज्यदीपः’ का भव्य आयोजन’’

हल्द्वानी -( जिया सती ) दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में 15 अक्तूबर 2025 को वार्षिक समारोह ‘स्वराज्यदीपः – छत्रपति शिवाजी महाराज’ बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिससे पूरे वातावरण में एक पवित्र और सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार हुआ। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और उत्सव की भावना से सजाया गया था।

समारोह में विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय परंपरा और वीरता का परिचय दिया। नन्हे बच्चों ने लघु नाटिका ‘विघ्नेश्वरा’ में भगवान गणेश की कथा को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं वरिष्ठ विद्यार्थियों ने ‘स्वराज्यदीपः’ शीर्षक से छत्रपति शिवाजी महाराज के अदम्य साहस और स्वराज की स्थापना की प्रेरक कहानी को मंच पर सजीव कर दिया।

इस प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “स्वराज” केवल एक ऐतिहासिक विचार नहीं, बल्कि आज के भारत की आत्मा है। लोकमान्य तिलक के विचार “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” को विद्यार्थियों ने आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ा और बताया कि यही भावना आज ‘मेक इन इंडिया’ जैसी योजनाओं को सशक्त बना रही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. तेजस्विनी पाटिल और गेस्ट ऑफ ऑनर श्री दिनेश मनसेरा उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की प्रशंसा की तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की भी सराहना की कि वह विद्यार्थियों में देशभक्ति और नैतिक मूल्यों की भावना विकसित कर रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी प्रमुख सदस्य और शहर के गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। प्राचार्या सुश्री रंजना शाही ने पूरे विद्यालय समुदाय को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को शिवाजी महाराज के आदर्शों — साहस, आत्मबल और राष्ट्रप्रेम — को जीवन में अपनाने का संदेश दिया, ताकि वे आने वाले समय में देश के सशक्त नागरिक बन सकें।

WhatsApp Group Join Now