देहरादून-शासन ने बदले सात IAS के कार्यभार, पढिय़े किसे मिली नई जिम्मेदारी
देहरादून- प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश के पदभार संभालने के बाद से ही लगातार आईएएस अधिकारियों के पदभार बदले जा रहे हैं। आज फिर से सात आईएएस अधिकारियों के कार्यभार बदल दिए गए। आईएएस आनंद वद्र्धन से बाह्य सहावतीत परिजानों की जिम्मेदारी हटाकर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को दी गई है। आईएएस शैलेश
| Aug 24, 2020, 16:39 IST
देहरादून- प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश के पदभार संभालने के बाद से ही लगातार आईएएस अधिकारियों के पदभार बदले जा रहे हैं। आज फिर से सात आईएएस अधिकारियों के कार्यभार बदल दिए गए। आईएएस आनंद वद्र्धन से बाह्य सहावतीत परिजानों की जिम्मेदारी हटाकर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को दी गई है। आईएएस शैलेश बगौली से परियोजना निदेशक का पदभार वापस लेकर आईएएस एस ए. मुरुगेशन को परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं बनाया गया है।

WhatsApp
Group
Join Now
