देहरादून-ये आईएफएस बनी उत्तराखंड की मुख्य वन संरक्षक, इसलिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून-आईएफएस रंजना काला उत्तराखंड की दूसरी महिला हेड ऑफ द फॉरेस्ट हाफ बनाया गया। इससे पहले मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रंजना को प्रमुख वन संरक्षक बनाने की सिफारिश कर दी थी। आज इसका आदेश जारी कर दिया गया। बता दें कि पीसीसीएफ जयराज अक्तूबर में ही रिटायर हो रहे हैं। ऐसे
 | 
देहरादून-ये आईएफएस बनी उत्तराखंड की मुख्य वन संरक्षक, इसलिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून-आईएफएस रंजना काला उत्तराखंड की दूसरी महिला हेड ऑफ द फॉरेस्ट हाफ बनाया गया। इससे पहले मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रंजना को प्रमुख वन संरक्षक बनाने की सिफारिश कर दी थी। आज इसका आदेश जारी कर दिया गया। बता दें कि पीसीसीएफ जयराज अक्तूबर में ही रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में सरकार फॉरेस्ट के नए मुखिया की तलाश कर रही थी।

हल्द्वानी-बिजली की तार से इलैक्टेशियन ने लगाई फांसी, सामने आयी ये चौकाने वाली वजह
पीसीसीएफ जयराज के बाद 85 बैच की आईएफएस रंजना काला सबसे सीनियर हैं। इस समय पीसीसीएफ (वन्यजीव) का जिम्मा संभाल रही थी। आज उन्हें मुख्य वन संरक्षक बनाया गया। इस पद के लिए पांच दावेदार थे जिसमेेंं 86 बैच के आईएफएस राजीव भरतरी, 87 के विनोद सिंघल, ज्योत्सना सितलिंग, अनूप मलिक व 88 बैच के डॉ. धनजंय मोहन शामिल थे लकिन रंजना काला को मुख्य संरक्षक बनाया गया।