देहरादून- उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने जारी किया बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम, इस दिन से शुरु होगी परीक्षा

देहरादून- शनिवार को उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। आगामी 20 जुलाई से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा 23 जुलाई को संपन्न होगी। बोर्ड परीक्षा के प्रत्येक केंद्र में संस्कृत शिक्षा विभाग ने इंफ्रा रेड थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। साथ ही परीक्षा केंद्र को
 | 
देहरादून- उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने जारी किया बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम, इस दिन से शुरु होगी परीक्षा

देहरादून- शनिवार को उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। आगामी 20 जुलाई से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा 23 जुलाई को संपन्न होगी। बोर्ड परीक्षा के प्रत्येक केंद्र में संस्कृत शिक्षा विभाग ने इंफ्रा रेड थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। साथ ही परीक्षा केंद्र को पेपर से पहले दो बार सैनिटाइज किया जाएगा। शारीरिक दूरी के पालन के साथ ही छात्र-छात्राओं को सैनिटाइजर व मास्क भी दिये जाएंगे।

देहरादून- उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने जारी किया बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम, इस दिन से शुरु होगी परीक्षा

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 59 केंद्र बनाए हैं। जिनमें 47 परीक्षा केंद्र गढ़वाल मंडल व 12 केंद्र कुमाऊं मंडल के शामिल हैं। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 1784 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। जानकारी देते हुए सहायक निदेशक गढ़वाल मंडल संस्कृत शिक्षा डा. वाजश्रवा आर्य ने बताया कि 20 से 23 जुलाई को पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा की बोर्ड परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।