Uttarakhand Road Accident - अब यहां पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सात लोग घायल, चार की हालत नाजुक 

 | 

Uttarakhand Road Accident - उत्तराखंड में हर रोज सड़क हादसे सामने आ रहे हैं नए साल के तीसरे दिन फिर एक और दुर्घटना हुई है अब उत्तरकाशी जिले के पुरोला तहसील के पास हुए इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। खलाड़ी-पुजेली मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर खेतों में गिरने से सात लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा उस समय हुआ जब वाहन सेब के बगीचों में सामान और मजदूरों को लेकर जा रहा था।

 

जानकारी के अनुसार बीते सांय खलाड़ी सेब के बगीचों में मजदूरों व बगीचे का सामान ले जा रहा पिकअप वाहन यूके 07 सीबी 9015 खलाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर सड़क के बाहर खेतों में पलट गया। हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. वाहन में नीरज (20 वर्ष) पुत्र कमला लाल, गौतम (26 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, करण (25 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, लोकेंद्र (32 वर्ष) पुत्र बिक्रिया व विमल (30 वर्ष) पुत्र दान बहादुर, शुभम (25 वर्ष) पुत्र बीज मतु, बबलू (28 वर्ष) पुत्र सुदरू जो सेब बगीचों में सामान लेकर जा रहे थे। 

 


घायलों में चार खलाड़ी गांव के और तीन नेपाली मजदूर हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया। जहां सभी का उपचार किया गया. घायलों का उपचार कर रहे डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि करण, नीरज, गौतम और शुभम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।  

WhatsApp Group Join Now