Uttarakhand Landslide - सड़क कटिंग के दौरान हुआ भारी भूस्खलन, मशीन मलबे में दबी, मजदूरों ने ऐसे बचाई जान
Uttarakhand Landslide - हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान यहां काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए भागे। गनीमत रही कि मजदूर भागने में सफल रहे। और मौत के गुबार से बच गए। चमोली जोशीमठ के हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर पहाड़ी से हुए अचानक भारी भूस्खलन से यहां एक मशीन दब गई। इन दिनों मारवाड़ी बाई पास का काम किया जा रहा है। जिस दौरान यह हादसा मजदूर काम पर लगे थे। चट्टान अपने तरफ गिरते देख मजदूर जान बचाकर भागे। मजदूर भागने में सफल रहे, जिस वजह से कोई जान माल का कोई नुकसान नहीं।
Uttarakhand Landslide - सड़क कटिंग के दौरान हुआ भारी भूस्खलन, मशीन मलबे में दबी, मजदूरों ने ऐसे बचाई जान. pic.twitter.com/9TnJhsUP4n
— News Today Network (@newstodaynetwo1) October 14, 2024
जोशीमठ से पहले हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर नए दौर के विकास की झलक देखिए। निर्माण साईट पर सेलंग गांव के नीचे खतरनाक लैंडस्लाइड हुआ, मशीन दब गई और मजदूरों ने भागकर जान बचाई। लोगो का कहना है कि यहाँ पहाड़ काटने के लिए डायनामाइट का बेजा इस्तेमाल हो रहा है, नहीं तो इस मौसम में जब बारिश नहीं है, इतना बड़ा भूस्खलन कैसे हो सकता है?