देहरादून-अब प्रदेश में 300 आयुर्वेदिक अस्पतालों होगा दिन-रात उपचार, ऐसे मिलेगा कोविड मरीजों को उपचार
 

 | 

देहरादून-कोरोना को देखते हुए अब प्रदेश में 300 आयुर्वेदिक अस्पताल दिन रात उपचार के लिए खुले रहेंगे। अस्पतालों में पांच ऑक्सीजन बेड और पांच सामान्य बेड होंगे। विधानसभा में मीडिया से मुखातिब आयुष एवं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अधिकतर आयुर्वेदिक अस्पताल दूरदराज और पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की कमी है।

300 आयुर्वेदिक अस्पतालों में 10-10 बेड संक्रमण से प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में कुल मिलाकर 550 आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं। इनमें से 300 के पास अपने भवन हैं। हरक सिंह के अनुसार  इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की है और तय किया गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार में आयुुर्वेदिक अस्पतालों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।