देहरादून-पांच IAS और एक PCS का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट
देहरादून- एक बार फिर शासन ने पांच आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है। जिसमें हरि चंद्र सेमवाल को निदेशक समाकेतिक बाल विकास परियोजना का दायित्व सौंपा गया है। वी षणमुगम को अपर सचिव वित्त सामान्य प्रशासन तथा निबंधक और सहकारी का दायित्व मिला है। इसके अलावा वंदना सिंह को आयुक्त ग्राम विकास
| Dec 10, 2020, 13:21 IST
देहरादून- एक बार फिर शासन ने पांच आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है। जिसमें हरि चंद्र सेमवाल को निदेशक समाकेतिक बाल विकास परियोजना का दायित्व सौंपा गया है। वी षणमुगम को अपर सचिव वित्त सामान्य प्रशासन तथा निबंधक और सहकारी का दायित्व मिला है। इसके अलावा वंदना सिंह को आयुक्त ग्राम विकास की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि पीसीएस अधिकारी रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर तथा उप नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

WhatsApp
Group
Join Now
