"ऋषिकेश - होटल की छत पर वेल्डिंग के दौरान भड़की आग, भारी नुकसान, बड़ा खुलासा"

ऋषिकेश - (निधि अधिकारी) उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक होटल में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। यह घटना मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में सोमवार शाम को हुई। आग होटल की छत पर शेड के नीचे चल रहे वेल्डिंग कार्य के दौरान भड़की, जिससे पूरी छत और होटल में रखा फर्नीचर जलकर राख हो गया।

बता दे की, स्थानीय नागरिकों, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त पांडे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन होटल की स्थिति के कारण दमकल की गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच पाई।

साथ ही, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वेल्डिंग कार्य के दौरान चिंगारी से आग भड़की, जिससे होटल में रखा लकड़ी और अन्य सामान जलने लगा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
वही, यह घटना तपोवन की संकरी गलियों में अवैध और बड़े निर्माणों की ओर इशारा करती है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।