"अल्मोड़ा - एसएसजे विश्वविद्यालय में परीक्षा संकट, 565 छात्रों का भविष्य अटका, जानिए वजह"

 | 

अल्मोड़ा - (निधि अधिकारी) उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में बीएड, एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं। कारण है समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डेटा अपलोड न हो पाना, जिससे पूरा शिक्षा सत्र दो महीने पीछे चला गया है।

565 छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं प्रभावित
बता दे की, बीएड, एलएलबी और एलएलएम के पहले सेमेस्टर में तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद दाखिले हुए, लेकिन तीसरी काउंसलिंग के बाद कई छात्र-छात्राओं का डेटा समर्थ पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जा सका। इस वजह से बीएड के 100, एलएलबी के 20 और एलएलएम के तीन छात्रों सहित कुल 565 छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं अटक गई हैं। सत्यापन न होने के कारण समर्थ टीम परीक्षा फॉर्म जारी करने में असमर्थ है।

समस्या का समाधान करने में जुटी समर्थ टीम
वही, समर्थ टीम के नोडल अधिकारी मनोज सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि सभी छात्र-छात्राओं का डेटा अब एकत्र कर समर्थ पोर्टल की देहरादून टीम को भेजा गया है। पोर्टल पर डेटा दर्ज होने के बाद जल्द ही परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे।

मैरिट के आधार पर दिया गया था प्रवेश
साथ ही, हिमसमर्थ पोर्टल के बंद होने के बाद तीसरी काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से कराई गई, जिसमें मैरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिला। हालांकि, 123 छात्रों का डेटा विश्वविद्यालय को नहीं भेजा गया, जिससे परीक्षाओं में देरी हुई। अब विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now