लालकुआँ - स्टोन क्रेशर मालिकों की मनमानी से नाराज डम्पर चालकों की हड़ताल, उपखनिज का भाड़ा इतने ₹ बढ़ाये जाने की करी मांग 
 

 | 

गौला नदी में खनन निकासी में लगे हजारों वाहन स्वामियों और स्टोन क्रशरों के बीच उपखनिज की निकासी का रेट का विवाद बढ़ गया हैं.  गौला खनन मजदूर उत्थान समिति , डम्पर एसोसिएशन ने क्रेशर स्वामियों द्वारा उपखनिज सामग्री का दाम 2रूपये प्रति कुंतल बढ़ाये जाने को लेकर लालाकुआँ में ज़ोरदार प्रदर्शन किया हैं. डम्पर स्वामियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी अपनी मांगे माने जाने की मांग की हैं. 

डम्पर स्वामियों ने कहा कि गौला नदी में वह कई सालो से उपखनिज ट्रांसपोर्ट का कार्य कर रहे हैं जिसमे क्रेशर मालिकों द्वारा हर बार सही रेट पर माल खरीदने की बात कही जाती हैं बाबजूद इसके दो महीने बाद ही भाड़े कम कर दिए गए हैं. डम्पर एसोसिएशन ने कहा कि अनिश्चितकाल के लिए आज से हड़ताल कर दी गई हैं.

वाहन स्वामियों ने अनिश्चितकालीन बेमियादी हड़ताल प्रारंभ करते हुए सोमवार को लालकुआं में हजारों की तादाद में डम्पर स्वामी, ड्राइवर, क्लीनर ने सड़कों पर उतरकर विशाल जुलूस प्रदर्शन करते हुए स्टोन क्रेशर संगठन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की।
 

WhatsApp Group Join Now