"देहरादून - अवैध मदरसों पर कार्रवाई या पक्षपात, प्रदर्शन के बीच बड़ा खुलासा जल्द"

 | 

देहरादून - (निधि अधिकारी) देहरादून में अवैध मदरसों के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि एमडीडीए की कार्रवाई अन्यायपूर्ण है और इसे रमजान के महीने में जानबूझकर किया जा रहा है।

बता दे की, एमडीडीए के अधिकारियों का कहना है कि मदरसों का नक्शा पास नहीं था, इसलिए कार्रवाई की जा रही है। लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई एक पक्षीय है और इसमें अन्याय हो रहा है।

वही, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह एमडीडीए की कार्रवाई पर रोक लगाए और मदरसों के मामले में न्यायपूर्ण कार्रवाई करे।

WhatsApp Group Join Now