देहरादून - केन्द्रीय नेता रवनीत सिंह की राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी पर भड़के आर्य, बोले इतिहास देखों पहले
हल्द्वानी-(रेनू मेहता) - केन्द्रीय नेता रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी को उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बेहद ही घटिया बताया हैं। उन्होंने ऐसे अमर्यादित बयान पर कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। आर्य ने कहा गाँधी परिवार की बलिदान की कहानी कभी भुलाई नहीं जा सकती हैं।
आज सोमवार को प्रेस को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस परिवार के दो लोगों ने देश के लिए शहादत दी हो उस परिवार के एक सदस्य राहुल गांधी पर केन्द्रीय नेता रवनीत सिंह द्वारा घटिया टिप्पणी करना बहुत ही शर्मनाक है।
श्री आर्य ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ नेताओं को भारत के इतिहास की भी जानकारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नेता को न तो आंतकवाद का अर्थ ही पता है और न ही आंतकवाद के चलते देश के लिये शहादत देने वाले गांधी परिवार की दो विभूतियों के बारे में ही कुछ पता है, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते देश के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया