‘’देहरादून : ‘’5 आईपीएस और 5 पीपीएस अधिकारियों का  हुआ ट्रांसफर , देखिये कहा मिली किसको पोस्टिंग ‘’

 | 

देहरादून - ( जिया  सती ) उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में सोमवार रात को पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। इस बदलाव में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गईं हैं, जिसमें अरुण मोहन जोशी को निदेशक यातायात के साथ-साथ एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अन्नत शंकर ताकवाले, जो पहले आईजी कार्मिक थे, अब ट्रेनिंग के कार्यभार को संभालेंगे।

इसके अलावा, आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटा कर यातायात निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। कुमाऊं के नए आईजी के रूप में रिद्धिम अग्रवाल की नियुक्ति की गई है, जबकि योगेंद्र सिंह रावत को मुख्यालय में कार्मिक विभाग का प्रभार सौंपा गया है। इस बदलाव से पुलिस विभाग के कार्यकुशलता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

इस बीच, सुरजीत सिंह पंवार को अब पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, लंबे समय से रिक्त चल रही जीआरपी एसपी की पदवी अब अरुणा भारती को दी गई है। एएसपी जगदीश चंद को नैनीताल का एएसपी नियुक्त किया गया है, जो पहले किसी अन्य स्थान पर कार्यरत थे।

इस बदलाव की एक और अहम नियुक्ति में, लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है, जो अब तक वायरलेस सेवा के मुकेश ठाकुर के पास था। इसके साथ ही, एसडीआरएफ के उप सेनानायक स्वप्न किशोर सिंह को अब एसटीएफ देहरादून में कार्यभार सौंपा गया है। यह बदलाव पुलिस विभाग में नए उत्साह और समर्पण की नई दिशा को जन्म देंगे।

WhatsApp Group Join Now