हल्द्वानी - सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का उल्लासपूर्ण आयोजन
Updated: Aug 16, 2024, 18:26 IST
|
हल्द्वानी-(रेनू मेहता)- सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में स्वतंत्रता दिवस का पहला आयोजन जबरदस्त जोश और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर स्कूल के पहले बैच के छात्रों के माता-पिता को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंध निदेशक कात्यायन रौतेला, प्रधानाचार्य तूलिका रस्तोगी और गोविंद सिज्वली द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज़्वलन से हुआ। नन्हे किंडरगार्डन के छात्रों द्वारा प्यारे गीत नन्हा मुन्ना राही की मनमोहक प्रस्तुति भी हुई, जिसने पूरे माहौल को हर्षित कर दिया। इसके बाद अंग्रेज़ी और हिंदी में सामूहिक गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने छात्रों की भाषाई विविधता और एकता को बखूबी प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण छात्रों द्वारा किया गया पिरामिड प्रदर्शन था, जिसने दर्शकों से ज़बरदस्त तालियाँ बटोरीं।
यह दिन स्कूल की प्रतिभा को बढ़ावा देने और छात्रों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। रंगारंग प्रस्तुतियों और ऊर्जा से भरे इस आयोजन ने सभी के लिए इस दिन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में स्कूल की हिमानी, नम्रता, मनीषा, तनुजा, गुंजन, शिवानी, स्वाति, तनीषा, वर्तिका, हर्षि, निकिता, इशिका, कमल, जयंत, मुकुल, मयंक, आदि मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now