मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यो को लेकर प्रधानमंत्री से की भेंट , जानिए किन बिन्दुओ पर की गयी चर्चा

 | 

उत्तराखंड - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह शिष्टाचार भेंट हुई ,इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चमोली की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट में देकर उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। उत्तराखंड के विकास को नई गति प्रदान करने और राज्य की विभिन्न परियोजनाओं को केंद्र सरकार से समर्थन दिलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं और राज्य की जरूरतों को प्राथमिकता दी।


 उत्तराखण्ड के विकास कार्यो को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया एवं ऋषिकेश के पुराने रेल को बंद कर सभी ट्रेनों को योग नगरी रेलवे स्टेशन से संचालित करने का सुझाव भी दिया। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना के लिए केंद्रीय अंशदान की शेष राशि जल्द अवमुक्त करने का आग्रह भी किया। 

हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर के केंद्र से वित्तीय सहायता का अनुरोध एवं भूतापीय ऊर्जा परियोजना आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से प्रस्तावित एमओयू पर केंद्र सरकार से तकनीकी और वित्तीय सहयोग की मांग की। परिवहन परियोजना को देखते हुए ऋषिकेश बायपास, हरिद्वार बायपास, देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी, रिंग रोड, चंपावत बायपास, हल्द्वानी बायपास आदि की स्वीकृति के लिए सिफारिश की गयी। 

मुख्यमंत्री धामी की इस भेंट से संकेत मिलता है कि राज्य सरकार उत्तराखंड के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और केंद्र सरकार के साथ तालमेल बैठाकर इसे गति देना चाहती है। इन प्रस्तावित योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन से न केवल राज्य का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि पर्यटन, ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रगति होगी।
 

WhatsApp Group Join Now