"रुड़की में जादुई लोटे की आड़ में ठगी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा"

 | 

रुड़की - (निधि अधिकारी) रुड़की पुलिस ने एक बड़ी ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जादुई लोटे के बहाने लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य सरगना फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार आधार कार्ड, एक टेप लगा लोटा, नकदी और अन्य सामान बरामद किए हैं।

बता दे की, पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फेसबुक और व्हाट्सएप पर जादुई लोटे का प्रचार करता था और लोगों को झांसा देता था कि यह लोटा घर में धनवर्षा कर सकता है। आरोपी लोग चावल के दाने में चुंबक लगाकर लोटे की तरफ बढ़ाते थे, जिससे लोगों को लगता था कि यह जादुई लोटा है।

वही, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now