‘’हल्द्वानी -शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी में करियर एक्सपो धमाकेदार तरीके से आयोजित, भविष्य संवारने को उमड़े छात्र‘’
हल्द्वानी - ( जिया सती ) शैमफोर्ड स्कूल, हल्द्वानी में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए करियर एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। इस एक्सपो का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने भविष्य की दिशा तय करने में मार्गदर्शन देना था।
कार्यक्रम में देश की जानी-मानी विश्वविद्यालयों—शारदा यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), DIT यूनिवर्सिटी, फोनिक्स यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, पिंपरी यूनिवर्सिटी—के प्रतिनिधियों और अनुभवी करियर काउंसलर्स ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों, उच्च शिक्षा के कोर्स, स्किल आवश्यकताओं और रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
काउंसलर्स ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज, मेडिसिन, लॉ, डिज़ाइन, मीडिया और आईटी जैसे क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। छात्रों को यह भी बताया गया कि बदलते समय के साथ कौन-से क्षेत्र तेजी से उभर रहे हैं और भविष्य में किस तरह की स्किल्स अधिक महत्वपूर्ण होंगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि इस तरह के यूनिवर्सिटी फेयर छात्रों को वास्तविक दुनिया के शैक्षणिक विकल्पों को समझने, विश्वविद्यालयों से सीधे बातचीत करने और अपने करियर लक्ष्य स्पष्ट करने में अत्यंत सहायक होते हैं। उन्होंने सभी विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और इसे विद्यार्थियों के लिए एक मूल्यवान अनुभव बताया।
फेयर के दौरान छात्रों ने अलग-अलग स्टॉल पर जाकर प्रतिनिधियों से कोर्स, प्रवेश प्रक्रियाओं, स्कॉलरशिप अवसरों और करियर संभावनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे। इससे उन्हें अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार सही दिशा चुनने में प्रत्यक्ष और प्रामाणिक जानकारी प्राप्त हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी बी.एस. मनराल सहित स्कूल स्टाफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। करियर एक्सपो विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हुआ, जिसने उनके भविष्य को लेकर जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाया।
