‘’उमंग’ में धधकी खेल भावना: डी.पी.एस. हल्द्वानी में अनुशासन और उत्साह का महासंगम’’
हल्द्वानी - ( जिया सती ) दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में दिनांक 20 दिसंबर 2025-26 को वार्षिक खेलोत्सव ‘उमंग’ का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, ऊर्जा और अनुशासन के वातावरण में किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, आत्मविश्वास और टीमवर्क को विकसित करने का सशक्त माध्यम बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्नि मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी ने प्रज्वलित किया। यह क्षण साहस, संकल्प और खेल भावना का प्रतीक बनकर पूरे परिसर में जोश भर गया।
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एवं प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर गरिमामय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हिमालयन एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन श्री भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल तथा प्रो वाइस चेयरमैन श्री विवेक अग्रवाल की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट ने अनुशासन, एकता और समर्पण का प्रभावशाली संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा।
कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही ने विद्यार्थियों को खेल भावना, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा, अनुशासन एवं नियमों के पालन की शपथ दिलाई, जिससे आयोजन को नैतिक मूल्यों की मजबूती मिली।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को आत्मबल, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
खेल प्रस्तुतियों के अंतर्गत कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उनकी लयबद्धता और समन्वय देखने योग्य रहा।
कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ड्रिल ‘डिविनिटी’ ने सटीकता, तालमेल और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण ताइक्वांडो का निडर प्रदर्शन रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मरक्षा, साहस और आत्मविश्वास का प्रभावशाली परिचय दिया।
‘योग की शक्ति का उद्घाटन’ विषय पर आधारित जूनियर योगा प्रस्तुति ने योग के महत्व और उसके लाभों को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।
एनसीसी ड्रिल के माध्यम से अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को उजागर किया गया, वहीं वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आर्टिस्टिक योगा ने योग को कला के रूप में दर्शाया|
रोमांचक रिले रेस और घुड़सवारी जैसी गतिविधियों ने दर्शकों में उत्साह भर दिया, जबकि हाउस पिरामिड्स ने सामूहिक शक्ति, संतुलन और सहयोग का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के समापन पर गंगा सदन ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी जीती। गंगा हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट और चेनाब हाउस को बेस्ट पिरामिड का खिताब प्राप्त हुआ।
विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। खेल दिवस का समापन उत्साह, तालियों और यादगार पलों के साथ हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि खेल मैदान में सीखे गए मूल्य जीवन में चरित्र निर्माण की नींव रखते हैं।
