हल्द्वानी - भाजपा के गजराज बिष्ट ने खोला चुनावी कार्यालय, कांग्रेस के ललित जोशी ने तेज किया चुनाव- प्रचार
हल्द्वानी - ज्यों - ज्यों निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने तिकोनिया में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया है, सांसद अजय भट्ट कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत सहित पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने फीता काटकर पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और गजराज बिष्ट का समर्थन किया।
वहीं, कांग्रेस पार्टी के मेयर उम्मीदवार ललित जोशी अपने समर्थन में लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया के कैम्प कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनावी रणनीतियों और संगठन की मजबूती पर गहन चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ललित जोशी के नेतृत्व को कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण बताया और उनके लिए चुनाव प्रचार में जुटने का संकल्प लिया। इस प्रकार, हल्द्वानी में दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच चुनावी मुकाबला तेज हो गया है, जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।