हल्द्वानी- रामड़ी आनसिंह जिला पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया ने किया शक्ति प्रदर्शन, विधायक बंशीधर भगत बोले—"बंपर वोटों से होगी जीत"
Haldwani - ( जिया सती ) रामड़ी आनसिंह जिला पंचायत सीट से भाजपा उम्मीदवार बेला तोलिया ने सोमवार को पनियाली, बजूनिया हल्दू और कुरियागांव में विशाल जनसभाएं कर जोरदार प्रचार किया। इन सभाओं में दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा और सुमित्रा प्रसाद ने भी शिरकत की और लोगों से बेला के पक्ष में मतदान की अपील की।
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने बतौर मुख्य वक्ता जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि लगातार तीन कार्यकालों से नैनीताल जिले का पंचायत अध्यक्ष उनके विधानसभा क्षेत्र से ही चुना गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी रामड़ी आनसिंह की जनता ऐसा ही निर्णय लेगी।विधायक भगत ने बेला तोलिया को एक ईमानदार, कर्मठ और अनुभवी नेता बताते हुए कहा, " संभावित जीत को लेकर जबरदस्त उ
बेला ने अपने कार्यकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखी है। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया। केंद्र, राज्य और जिला तीनों स्तर पर भाजपा की सरकार होने से विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर लाया जा सकता है, जिसका लाभ जनता को मिलेगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि बेला के पास विकास के ठोस काम हैं, जबकि विपक्षी केवल नकारात्मकता, आरोप-प्रत्यारोप और आलोचना में लगे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि सकारात्मक सोच वाले नेताओं को आगे लाएं ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।
जनसभा के अंत में विधायक भगत ने भाजपा के सभी मोर्चों—अनुसूचित जाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, युवा और महिला मोर्चा, से जुड़े पदाधिकारियों को घर-घर जाकर कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह का प्रचार तेज करने का निर्देश दिया।
इन जनसभाओं में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिससे बेला तोलिया को मिल रहे व्यापक समर्थन का अंदाजा लगाया जा सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उनकी त्साह है।
