हल्द्वानी- पीएसए द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में बिड़ला स्कूल का दबदबा

 | 
Psa badminton championship
  हल्द्वानी ,शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीएसए इंटर-स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एकल और युगल दोनों ही फाइनल मुक़ाबलों में जीत आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल के नाम रही। कक्षा 9 के शौर्य यादव एकल वर्ग में तथा शुभादित्य पाठक और यथार्थ किरोला युगल वर्ग में विजेता घोषित किए गए।
           इन खिलाड़ियों का कौशल, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प रंग लाया। प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य हैं। उप- प्रधानाचार्य श्री अजय बिहारी सेठ, प्रधानाध्यापिका श्रीमती वंदना टम्टा और मैनेजर इंफ्रास्ट्रक्चर श्री सुरेश बाजपेई ने भी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
WhatsApp Group Join Now