‘’बर्ड फेस्टिवल : दुर्लभ प्रजाति का पक्षी सूर्याझाला में देखा गया आये देखिये कौनसा दुर्लभ प्रजाति का पक्षी मिला है | ‘’

 | 

हल्द्वानी - ( जिया सती ) वाइल्ड टस्कर्स सोसाइटी द्वारा आयोजित बर्ड फेस्टिवल में आज लगभग 60 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों को कैमरे में कैद किया गया। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागियों को 5 समूहों में विभाजित करके अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया, जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखा और उनकी तस्वीरें लीं।

संस्था के अध्यक्ष विकास किरौला ने बताया कि ग्राम सूर्याझाला में 4 कॉलर्ड फाल्कोनेट देखे गए, जो एक दुर्लभ पक्षी प्रजाति है। इतने कॉलर्ड फाल्कोनेट एक साथ देखकर प्रतिभागी भी हैरान रह गए, क्योंकि इन्हें देखना बहुत मुश्किल होता है। सभी पक्षियों का रिकॉर्ड ebird app पर दर्ज किया गया है, ताकि देश-विदेश के लोगों को पता चल सके कि ग्राम सुर्याझाला, ज्योली आदि में पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियां उपलब्ध हैं।

दोपहर मैं कैनन इंडिया द्वारा प्रतिभागियों को अत्याधुनिक कैमरा टेक्नोलॉजी से अवगत कराया गया तथा 18 लाख कीमत तक के लेंस और कैमरा इस्तेमाल करने के लिए दिए गए |

WhatsApp Group Join Now