"हल्द्वानी से उठी बड़ी आवाज: क्या वन नेशन, वन इलेक्शन बदल देगा लोकतंत्र"

 | 
हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव पर आयोजित गोष्ठी में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने एक राष्ट्र एक चुनाव प्रक्रिया को बेहद लाभकारी बताया। वही, उन्होंने कहा कि इससे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक तंत्र को भी मजबूती प्रदान होगी।
दरअसल, कार्यक्रम संयोजक घनश्याम रस्तोगी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत हम प्रशासनिक तंत्र को भी अनावश्यक व्यस्तता से बचा सकते हैं और निर्वाचन प्रशासन एवं अन्य जरूरी स्तंभ का इस्तेमाल हम देश के समग्र विकास में कर सकते हैं।
बता दे की, नवनिर्वाचित महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम से यह संदेश आज पूरे देश में जाएगा और लोग एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा के सिद्धांत पर चलते हुए वन नेशन वन इलेक्शन को भी प्राथमिकता देंगे।
वही, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट राकेश अग्रवाल ने भी वन नेशन वन इलेक्शन को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे सरकारी मशीनरी एवं संसाधनों पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ भी कम होगा और सामाजिक समरसता का माहौल भी कायम होगा।
WhatsApp Group Join Now
News Hub