"भीमताल - ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्रों को बड़ा अवसर, राष्ट्रीय मंच पर करेंगे कमाल"

भीमताल - (निधि अधिकारी) ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के दो छात्रों का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए चयनित हुये हैं और ये छात्र कुमाऊँ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेंगे, जो कि 3 मार्च से 9 मार्च तक बेहरमपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा में आयोजित होगा।

बता दे की, चयनित छात्रों में सुमित शर्मा बी०सी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर और निकिता पड़लिया बी०बी०ए० षष्टम सेमेस्टर शामिल हैं। ये छात्र सांस्कृतिक गतिविधियों, नुक्कड़ नाटक, एक्सटेम्पोर, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, लोग संगीत एवं नृत्य, और क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

वही, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के निदेशक कर्नल अनिल कुमार नायर (से०नि०) और अन्य अधिकारियों ने चयनित छात्रों को ढेरों शुभकामनाएँ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।