"अल्मोड़ा - डीएलआरसी बैठक में बड़ा फैसला, ऋण और स्वरोजगार योजनाओं पर नया निर्देश"

अल्मोड़ा - (निधि अधिकारी) अल्मोड़ा में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को विकास भवन सभागार में हुई। इस बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत आवेदनों की ऋण राशि तुरंत लाभार्थियों के खाते में जमा की जाए। उन्होंने आवेदन को लंबित न रखने और रिजेक्ट आवेदनों की जानकारी संबंधित विभाग को देने को कहा।

बता दे की, सीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंकों को ऋण जमा अनुपात का 80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने और आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े लंबित आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, नाबार्ड योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया।

दरअसल, बैठक में सीडीओ ने स्वरोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, पं. दीनदयाल होमस्टे योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि में दोगुना लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
वही, बैठक के दौरान नाबार्ड द्वारा प्रकाशित पुस्तक पोटेंशियल लिंक्ड क्रेडिट प्लान का विमोचन भी किया गया, जिसमें वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना शामिल है।