"ऋषिकेश - 31 मार्च के बाद बड़ा बदलाव, ऋषिकेश में डिपार्टमेंटल स्टोर्स नहीं बेच पाएंगे शराब'

 | 

ऋषिकेश - (निधि अधिकारी) 31 मार्च के बाद ऋषिकेश शहर में डिपार्टमेंटल स्टोर शराब नहीं बेच पाएंगे। आबकारी विभाग इन डिपार्टमेंटल स्टोरों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करेगा। यह निर्णय धार्मिक स्थलों की अस्मिता को बचाए रखने के लिए लिया गया है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष बात रखी थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

बता दे की, डिपार्टमेंटल स्टोर अन्य सामान बेच सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने शराब बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगे और कहा कि सोशल मीडिया में आए दिन अवैध रूप से शराब बिक्री की घटना सामने आ रही हैं। 

वही, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस पुलिस चौकी के कार्यक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होगी, संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now