"बागेश्वर- सरकारी स्कूलों में बढ़ेगी रौनक, छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों की घर-घर मुहिम शुरू"

 | 

बागेश्वर- (निधि अधिकारी) प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विभाग जल्द अभियान चलाएगा। गृह परीक्षा के बाद शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में कराने के लिए प्रेरित करेंगे। दस से कम छात्र संख्या वाले 173 स्कूलों में विभाग की विशेष नजर रहेगी।

बता दे की, प्राथमिक विद्यालयों की गृह परीक्षाएं 25 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षाओं के बाद विद्यालयों में प्रवेश उत्सव के शुरू होने की उम्मीद है। इसमें शिक्षक अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली छात्रवृत्ति, गणवेश, मिड डे मील, निशुल्क पुस्तकें, स्मार्ट टीवी आदि सुविधाओं की जानकारी देंगे।

साथ ही, निजी विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश कराने के चलन में अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने के लिए प्राइवेट स्कूलों का रुख कर रहे हैं। जिसे सरकारी विद्यालय की निशुल्क सुविधाएं कम नहीं कर पा रहीं हैं। जिसका नतीजा है कि जिले के 544 प्राथमिक विद्यालयों में से अधिकांश में हर साल छात्र संख्या कम हो रही है। ऐसे स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर रहेगा।

वही, डीईओ बेसिक विनय कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष प्रवेश उत्सव मनाया जाता है। जिसके तहत शिक्षक घर-घर जाकर सरकारी विद्यालय में बच्चे के प्रवेश कराने को प्रेरित करते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now