ग्राफिक एरा भीमताल में एन०सी०सी व एन०एस०एस के छात्रों द्वारा जंगलों की आग पर जागरूकता अभियान

 | 

भीमताल- (निधि अधिकारी) ग्राफिक एरा में भीमताल परिसर के राष्ट्रीय कैडेड कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना व 1 यूके आर एण्ड वी एसक्यूएन एनसीसी पन्तनगर द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 25 एवं 26 मई 2024  दो दिन जंगलों में आग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राफिक एरा द्वारा स्थानीय पाँच गांवों को पहले ही गोद लिया है। जिसमें समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये जाते रहे हैं। इसी क्रम में आज दो दिन का एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से जंगलों में आग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के ए०एन०ओ ले० सूरज धौनी व उनके एनसीसी यूनिट (79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल) द्वारा कर्नल सोमीर भटनागर जी का स्वागत किया गया। सभी स्वयंसेवियों एवं एनसीसी यूनिट के छात्रों द्वारा मेहरागांव के किंडर गार्डन में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें 1 यूके आर एण्ड वी एसक्यूएन एनसीसी पन्तनगर के 3 घुड़सवार भी कार्यक्रम में मौजूद थे इसमें एनसीसी, एनएसएस एवं पन्तनगर द्वारा संयुक्त रूप से मेहरागांव में रैली निकाली गई जिसमें लोगों को जंगलों में लगी आग को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।

WhatsApp Group Join Now