हल्द्वानी - सीबीएसई 12वीं परिणामो में केवीएम पब्लिक स्कूल के आशीष बने स्कूल टॉपर, देखिये और किस विद्यार्थी को मिले 90% से ऊपर अंक
May 13, 2023, 10:41 IST
|
सीबीएसई बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट कल आ गया हैं। केवींएम पब्लिक स्कूल के नतीजों में अभिषेक गुप्ता ने बाजी मरते हुए 97.2%अंक पाकर स्कूल टॉप कर अपने परिवार का नाम रोशन किया हैं। जबकि अंशिता संवाल ने 95.6% अंक पाकर द्वितीय स्थान पाया हैं। वहीं आंनया सती ने 94.2% अंक पाकर तृतीय प्राप्त किया हैं।
विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि और छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने कहा कि खुशी सक्सेना और इशिका सिंह को 94% अंक मिले हैं जिससे सभी अध्यापक बेहद ख़ुश हैं। प्रबंधक श्री मंजुल भंडारी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी हैं। और सभी छात्र छात्राओं को उनके भविष्य के उज्जवल होने की कामना कर रहे हैँ।
WhatsApp Group
Join Now