''हल्द्वानी- युवती का शादी से इंकार करने पर नाराज युवक ने की लड़की के पिता से मारपीट, मुकदमा दर्ज''

हल्द्वानी - ( जिया सती ) हल्द्वानी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहाँ युवती ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया | इससे नाराज़ युवक ने गुस्से में आकर युवती के फौजी पिता से उलझने की कोशिश की और बात हाथापाई तक पहुँच गई। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में युवक के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

पुलिस ने बताया की युवती के माना करने के बाद उसको फोन कॉल्स के जरिए परेशान करना शुरू कर दिया और रास्ते में भी उसका जाना मुश्किल कर दिया। होली के दिन युवक ने युवती के घर मे आ कर हंगामा काट दिया | फौजी पिता ने उसकी बेटी को परेशान करने के लिए युवक को माना करा तो युवक ने आपने दोस्तों को बुला कर उनको पिटवा दिया जिसमे उनके सिर पर गंभीर चोट आयी |

युवती ने अपने परिवार वालों के साथ टीपी नगर चौकी पर शिकायत दर्ज कराइ |