"हल्द्वानी - आम्रपाली विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 'स्पन्दन 2025' रहा बेहद खास, मेयर बोले इस चीज से दूर रहे छात्र"

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) आम्रपाली विश्वविद्यालय ने अपने 26वें स्थापना दिवस "स्पन्दन 2025" का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण किए गए। मुख्य अतिथि डॉ धन सिंह रावत ने ऑनलाइन संबोधन में विश्वविद्यालय की प्रगति की प्रशंसा की और छात्रों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि गजराज सिंह बिष्ट ने छात्रों को संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला और नशे और मोबाइल की लत से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं से नारी शक्ति के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि किसी भी देश के भविष्य के निर्माण में नारी शक्ति का अत्यधिक महत्व होता है।

कार्यक्रम में सत्र 2023-24 में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सी०एल० ढींगरा, सचिव नरेन्द्र ढींगरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिन्दू चावला एंव कुलपति डा० नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने छात्रवृतियाँ एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा० एस० के० सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा कि कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों एंव आम्रपाली परिवार के सदस्यों द्वारा दर्शायी गयी एकनिष्ठता एंव सम्मान के कारण ही विश्वविद्यालय कार्यक्रम में विभिन्न रंग भरने का कार्य कर पाया है। उन्होंने मुख्यअतिथि डा० धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार और विशिष्ठ अतिथि गजराज सिंह बिष्ट महापौर हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम का धन्यवाद ज्ञापित किया।