"अल्मोड़ा - सदियों पुराने चैतव कौतिक मेले को मिलेगा नया दर्जा, राज्य मेला घोषित करने की मांग तेज"

 | 

अल्मोड़ा- (निधि अधिकारी) रानीखेत में जैनोली सैमधार में आयोजित होने वाले प्राचीन चैतव कौतिक मेले को राज्य मेला घोषित करने की मांग तेज हो गई है। चौगांव-फल्दाकोट-जैनोली चैतव समिति ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कहा गया है कि यह मेला कुमाऊं की संस्कृति और परंपराओं का अनमोल धरोहर है।

 बता दे की, समिति के अनुसार, यह मेला सदियों पुरानी संस्कृति, लोकनृत्य, झोड़ा-चांचरी और सामुदायिक मेलजोल को बढ़ावा देता है। इसे संरक्षित करने की आवश्यकता है। यह कौतिक ब्रिटिश काल से चला आ रहा है और वर्ष 1906 से इसे सामूहिक आयोजन का रूप दिया गया था।

वहीं, समिति का तर्क है कि यदि सरकार इसे राज्य मेला घोषित करती है, तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष कृपाल राम आर्या, मदन नेगी, राम सिंह, कुबेर सिंह, लक्ष्मण सिंह फर्त्याल आदि शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now