हल्द्वानी - शहर के घरों को छान मारने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, यहां से पकड़ा गया राजकुमार
 

 | 

हल्द्वानी - शहर में आये दिनों चोरी के कई मामले सामने आ रहे है. बीते वर्ष 21 दिसम्बर को शिकायतकर्ता दीपेन्द्र चंद पांडे पुत्र केशव दत्त पांडे निवासी गली नंबर 3 शिव विहार लोहरिया साल मल्ला थाना मुखानी ने पुलिस को तहरीर दी की उनके घर में अज्ञात चोरों में धावा बोल दिया है। घटना के तुरंत बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस टीम गठित कर मामले के शीघ्र खुलासे और अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी में लगभग 04 लाख 80 हजार रूपये के सोने के जेवरात सहित गिरफ्तार किया है।  


पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन करने पर एक युवक को 52 डाट से बसानी को जाने वाले रास्ते पर शातिर चोर राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी कुसुमखेड़ा आर के टेंट रोड राज विहार कॉलोनी फेस 2 मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त से 01 जोड़ी पीली धातु के कंगन, 01 पीली धातु का मंगलसूत्र, 01 पीली धातु की अंगूठी  के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि वह चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था, अभियुक्त पहले भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है।
 

WhatsApp Group Join Now