उत्तराखंड के इस अधिवक्ता ने क्यों भेजा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को कानूनी नोटिस 
 

 | 

Uttarakhand News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं संघ पर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने कानूनी को नोटिस भेजा है। उन्होंने 15 दिन में नोटिस का जवाब न दिए जाने पर बिलावल भुट्टो के खिलाफ भारत के सक्षम न्यायालय और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी है। 


कनखल के जगजीतपुर निवासी अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने कहा कि भुट्टो की ओर से दिए गए इस बयान से भारत के लोगों में आक्रोश है। भदौरिया ने भेजे गए नोटिस में कहा है कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री या मंत्री को अपशब्द नहीं कह गए हैं। लेकिन पाकिस्तान हमेशा भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मनगढ़ंत आरोप लगाता रहा है।

भारत पर जितना हक हिंदुओं का है उतना ही मुस्लिमों कर भी है। आरएसएस कर्मठता एवं अनुशासनात्मक संगठन है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक उन्माद भड़काने का प्रयास किया है। अगर वे नोटिस का जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now