Uttarakhand - राज्य कैबिनेट की बैठक आज, विकास के रोडमैप पर चर्चा आ सकते हैं यह प्रस्ताव
 

 | 

Uttarakhand News - राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चिंतन शिविर में आए महत्वपूर्ण सुझावों से तैयार विकास के रोडमैप पर चर्चा होगी। बैठक में विकास के रोडमैप से इतर कुछ अन्य विभागों के प्रस्ताव भी आ सकते हैं।


सूत्रों के मुताबिक बैठक में अशासकीय स्कूलों के कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को मुफ्त किताबें देने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की नियमावली के प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बहुमंजिला भवन निर्माण की नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है।

WhatsApp Group Join Now