Uttarakhand News - दुःखद, सिक्किम सड़क हादसे में देवभूमि का लाल शहीद, हल्द्वानी में रहता है परिवार 
 

 | 

हल्द्वानी - देश के पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम (Sikkim Road Accident) में शुक्रवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 16 जवान शहीद (Army Jawans Died Sikkim) हुए थे. इनमें से चार जवान यूपी के और एक उत्तराखंड का था. उत्तराखंड के शहीद जवान का नाम रविंद्र सिंह थापा (Ravindra Singh Thapa) है. रविंद्र के घर में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. रविंद्र का पार्थिव शरीर दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा. पंतनगर से शहीद के शव को अंतिम संस्कार के लिये उनके पैतृक गांव धारचूला ले जाया जाएगा। 

 

मूलतः पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला के रहने वाले है, रवींद्र सिंह के परिवार में पत्नी कमला देवी, एक बेटा पीयूष (10) और एक बेटी इशिका (3) हैं। शहीद का परिवार वर्तमान में पंचायत घर क्षेत्र रामपुर रोड हल्द्वानी में रहता है।रवींद्र सिंह के बड़े भाई लोकेंद्र भी सेना में हैं जबकि छोटे भाई दशरथ थापा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने बताया कि रवींद्र सिंह काफी मिलनसार थे। जीआईसी पय्यापौड़ी से 12वीं करने के बाद वह सेना में भर्ती हो गए थे। जवान के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य स्थानीय विधायक हरीश धामी ने शोक जताया है।