Uttarakhand News - बॉबी कटारिया की गिरफ़्तारी के लिए गुरुग्राम पहुंची पुलिस, देवभूमि में कर गया था यह गंदा काम 
 

 | 

Uttarakhand News - देहरादून में बीते माह किमाड़ी रोड पर टेबल लगाकर शराब पीने के आरोपी यूट्यूबर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गुरुग्राम रवाना हो गई है। टीम में एक दरोगा और दो कांस्टेबल शामिल हैं। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस संपत्ति की कुर्की के लिए आवेदन करेगी। बीते दिनों गुरुग्राम निवासी यूट्यबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह दून के किमाड़ी रोड पर टेबल लगाकर शराब पीते नजर आ रहा था। इस दौरान यातायात भी रोका गया था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कैंट थाने में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने उसे नोटिस दिया था, लेकिन न तो वह आया और न ही अन्य माध्यम से बयान दर्ज कराए।

 

ऐसे में पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराया और अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक दारोगा और दो कांस्टेबलों की टीम को गुरुगग्राम रवाना कर दिया गया है। एक-दो दबिश के बाद अगर वह नहीं मिला तो संपत्ति की कुर्की के लिए आवेदन किया जाएगा। इससे पहले पुलिस उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाने की भी तैयारी कर रही थी। बता दें कि  बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था। पुलिस जांच में पता चला कि उसने वहां पर न सिर्फ शराब पी बल्कि उतावलेपन में मोटरसाइकिल भी दौड़ाई। दोनों ओर ट्रैफिक भी रोका गया था। जिसके चलते पुलिस ने बॉबी कटारिया पर पुलिस ने आईपीसी 342, आईपीसी 336, आईपीसी 290, आईपीसी 510, व  67 आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हुआ है। 
(Uttarakhand Police Gone To Gurugram. Arrest YouTuber Bobby Kataria In Alcohol Case)