Uttarakhand News - प्रदेश के सभी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य, आदेश हुआ जारी 
 

 | 

Uttarakhand News - कोरोना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए एक बार फिर प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का भी पालन करना होगा। शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार को ये आदेश किए हैं।


सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकर आना होगा। बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा जाए। आदेश में ये भी कहा गया है कि कोविड को लेकर फिर से स्कूलों में जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। ताकि कोविड के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके।

WhatsApp Group Join Now