Uttarakhand News - यहाँ पुलिस ने नशेड़ियों को सिखाया मजेदार सबक, पहले बुलाया थाने फिर कराया यह काम
Wed, 23 Nov 2022
| 
Uttarakhand News - उत्तराखंड में बढ़ रहे नशे के प्रकोप को कम करने के लिए पुलिस लोगों को नए - नए तरीके से जागरूक कर रही है। हरिद्वार जिले में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है। इसके तहत नशा बेचने वाले धंधेबाजों का सत्यापन और नशे के दलदल में फंसे पीड़ितों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने हर थाने में सत्यापन और काउंसलिंग के दो रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मंगलवार से अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में थाना बहादराबाद परिसर में बहादराबाद क्षेत्र के आसपास नशा कर रहे व्यक्तियों की परेड कराई और साथ ही भविष्य में नशा न करने की शपथ दिलाई गई।