Uttarakhand News - यहाँ गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने साइकिल सवार मासूम को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
Sun, 20 Nov 2022
| 
Uttarakhand News - उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, देहरादून जिले के डोईवाला में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। खता रोड पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने एक साइकिल सवार मासूम को टक्कर मार दी। इस दौरान बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया और कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की है। हादसा होते ही आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बच्चे की शिनाखत नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया गया है। आस-पास के क्षेत्रों में बच्चे की शिनाखत के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।