Uttarakhand News - पर्यटकों के खुशखबरी इस दिन से खुल जायेगा कॉर्बेट बिजरानी जोन, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग 
 

 | 

रामनगर - कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क (Corbett Tiger Reserve Park Open Date) का बिजरानी जोन 15 अक्टूबर को खोला जाएगा। विभाग इस जोन को खोलने की तैयारी में जुट गया है। अभी बारिश से खराब हुईं सड़कों को ठीक करने का काम चल रहा है। जबकि कार्बेट पार्क का ढिकाला जोन 15 नवम्बर से खुलेगा। इस जोन की ऑनलाइन बुकिंग एक नवम्बर से शुरू कर दी जाएगी। हर साल मानसून को देखते हुए 15 जून को कॉर्बेट (Corbett National Park Ramnagar) में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं। ढेला और झिरना जोन को सालभर खोला जाता है। पार्क अधिकारियों के अनुसार ढेला, झिरना, बिजरानी, पाखरो, दुर्गा देवी आदि जोन में पर्यटक भ्रमण करते हैं।

 

ढिकाला, बिजरानी, ढेला आदि जोन में डे विजिट के साथ ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था की भी जाती है। कॉर्बेट भ्रमण के लिए पर्यटकों को वेबसाइट corbettonline.uk.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ती है। कॉर्बेट निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि बिजरानी जोन 15 अक्टूबर से खुल जाएगा। बारिश से सफारी वाले मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में नया पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले मार्गों की मरम्मत आदि कराई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now