Uttarakhand News  - ऊर्जा सचिव के घर का बिजली कनेक्शन काटने का आया सन्देश, सचिव की उड़ाई नींद 
 

 | 

Uttarakhand News - साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए की ऊर्जा विभाग के प्रमुख को तक नहीं छोड़ा, ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को ही बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज दिया। उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए सभी बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे फ्रॉड मैसेज के झांसे में न आने की अपील की है।

दरअसल, ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को एक मैसेज आया, जिस में लिखा हुआ था कि पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट न होने से आपका बिजली कनेक्शन रात 9:30 बजे काट दिया जाएगा। इसका ऊर्जा सचिव ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से करने के साथ ही प्रदेशभर के बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। कहा कि अगर आपका बिजली बिल जमा नहीं है या फिर बिल से संबंधित शिकायत है तो अपने बिजली दफ्तर से ही संपर्क करें।


मैसेज में एक मोबाइल नंबर दिया जाता है, जिस पर संपर्क करने को कहा जाता है। जब व्यक्ति इस पर संपर्क करता है, तो वह एक एप डाउनलोड करने को कहता है। जैसे ही व्यक्ति एप को डाउनलोड करता है, मोबाइल की सारी सूचनाएं ठगों तक पहुंच जाती हैं। लोगों से पैसा भी जमा कराने को कहा जाता है। बहुत से लोग इनका शिकार होकर पैसे गवां बैठते हैं। 


ऐसे एसएमएस से हो रही ठगी -
Dear Consumer Your Electricity power will be disconnected. Tonight at 9.30 pm from electricity office. because your previous month bill was not update. Please immediately contact with our electricity officer 8926211397 Thank you.