Uttarakhand News - उत्तराखंड के इन स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मुफ्त किताबें देगी धामी सरकार 
 

 | 

देहरादून - मंगलवार को उत्तराखंड की धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में कुल 20 प्रस्ताव आए इनमें से एक  महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। राज्य के सरकारी स्कूलों के बाद अब सरकार ने अशासकीय स्कूलों में भी 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को अगले शिक्षण सत्र 2023-24 से मुफ्त किताबें देने का प्लान बनाया है।


अशासकीय स्कूलों की मांग के बाद सीएम धामी ने बीती 15 नवंबर को विभाग की समीक्षा बैठक में अशासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को भी सरकारी स्कूलों की तरह मुफ्त किताबें दिए जाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इससे अशासकीय स्कूलों के एक लाख 8 हजार और सरकारी स्कूलों के लगभग तीन लाख 43 हजार छात्र लाभान्वित होंगे।

बता दें कि सरकारी और अशासकीय स्कूलों के कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को समग्र शिक्षा के तहत मुफ्त पाठ्य पुस्तकें पहले से दी जा रही हैं। केंद्र सरकार ये खर्च उठाती है। पिछले साल से सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को भी मुफ्त किताबें दी जा रही हैं अब इस फैसले के बाद शासकीय स्कूलों के बच्चों को भी लाभ मिल सकेगा ।