Uttarakhand News - डीएम और एसपी क्राइम की फर्जी आईडी बनाकर करते थे ठगी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे 
 

 | 

Uttarakhand News - आए दिन साइबर अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं अब एक मामला हरिद्वार जिले से आया है जहाँ पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है, इन साइबर ठगों ने एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा की फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों से ठगी की, इसके बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे की फर्जी आईडी बनाकर कई अन्य लोगों को ठगा, जिलाधिकारी की तरफ से सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जबकि एसपी क्राइम ने थाना रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

इन शिकायतों पर करवाही करते हुए पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों को पुलिस टीम ने बिजनौर जनपद के नगीना से गिरफ्तार किया, पकड़े गए तीनों आरोपी नावेद सलीम , विकास कुमार और अंशित विश्नोई नगीना बिजनौर के रहने वाले हैं जो अखबारों में शादी का इश्तहार देखकर लोगों से ठगी किया करते थे। ये शातिर ठग अपनी प्रोफाइल पर पुलिस अधिकारियों की फोटो लगाकर लोगों को झांसे में लेकर मैरिज रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ठगते थे, तीनों आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।